सागर। राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भले ही मार्च तक टाल दिए गए हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखी है. प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. सागर जिले की 14वें नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने रायशुमारी पूरी कर ली है. चुनाव प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस को इसकी रिपोर्ट भी भेज दी है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और चयन समिति की रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण का फैसला करेगी.
सुरेंद्र सुहाने, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण 6 नगर पालिका और 8 नगर परिषद की रायशुमारी
सागर जिले के ग्रामीण इलाके में छह नगर पालिका परिषद और आठ नगर परिषद है. सागर नगर निगम के लिए जहां प्रदेश कांग्रेस ने अलग से समिति की गठन किया है, तो ग्रामीण इलाकों की नगरी निकाय के लिए ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष के प्रभार में एक समिति बनाई है. इस समिति ने जिले की सभी नगरीय निकायों की बैठक चुनाव के लिए पूरी कर ली हैं. चयन समिति ने क्षेत्रवार दौरा कर रायशुमारी भी पूरी कर ली है. जल्द इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी चयन समिति की सिफारिश के अनुसार टिकट वितरण करेगी.
जिले में 6 नगर पालीका बीना, खुरई, मकरोनिया, रेहली, गढ़ाकोटा और देवरी है. वहीं नगर परिषद शाहपुर, बंडा, बांदरी, मालथौन, बिलहरा, राहतगढ़, सुरखी और शाहगढ़ है.
कांग्रेस का दावा- जीत पक्की
सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने बताया कि नगरी निकाय के चुनाव अभी होते-होते रह गए. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के नाम पर 3 मार्च तक चुनाव टल गए हैं. इसके बाद कभी भी नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं, जिसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के अनुसार सागर जिले के ग्रामीण इलाकों की 14 नगर पालिका और नगर परिषदों का दौरा कर लिया है. रायशुमारी भी हो गई है. सभी जगह कार्यकर्ता उत्साहित हैं. यह मान कर चलिए कि नगरीय निकाय चुनाव में ना केवल सागर जिले बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की शहर सरकारें बनेंगी.