सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दमोह से बीजेपी सांसद और केंद्रीय पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह लोकसभा के घूघरा गांव से अपनी पद यात्रा शुरू कर दी है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. इस पद यात्रा का उद्देश्य यही है कि आम लोग इन वस्तुओं का उपयोग बंद करें.बीजेपी सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का आग्रह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिंबध करने के लिए जन जन को जागरुक करने की खासी जरुरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के दौर में नशा हर व्यक्ति के दिलों दिमाग पर हावी है.
पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह हो बंद- प्रहलाद पटेल - ग्राम घूघरा
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह लोकसभा के ग्राम घूघरा से अपनी पद यात्रा शुरू की.
केंद्रीय मंत्री की पदयात्रा
केंद्रीय पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार देश और राज्य के लिए एक बुरी लत है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त भ्रष्टाचार करके चुनाव सम्पन्न कराए जाते हैं इस पर पूरी तरफ से रोक लगनी चाहिए.उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि चुनावों में कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए पैसा बांटता है या शराब उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
Last Updated : Oct 23, 2019, 9:43 PM IST