मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र सिंह के पिता अमर सिंह का निधन, एक बजे होगा अंतिम संस्कार - केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के पिता का निधन

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के (union minister virendra kumar father passes away in sagar) पिता अमर सिंह का सोमवार सुबह निधन हो गया. आज दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

Minister Virendra Singh
मंत्री वीरेंद्र सिंह

By

Published : Dec 27, 2021, 10:43 AM IST

सागर। टीकमगढ़ सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के (union minister virendra kumar father passes away in sagar) पिता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मीसा बंदी, जनसंघ के संस्थापक सदस्य दादा अमर सिंह का 95 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह सागर में आकस्मिक निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार नरयावली नाका मुक्तिधाम में संपन्न होगा.

आरएसएस के वयोवृद्ध सैनानी
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक के पिता अमर सिंह (union minister virendra kumar father late amar singh) का आज सुबह 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अमरसिंह सागर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के शुरुआती और समर्पित स्वयंसेवकों में गिने जाते हैं. बुंदेलखंड अंचल में आरएसएस को स्थापित करने में उनका अहम योगदान है. गोवा मुक्ति आंदोलन में स्व. अमरसिंह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जनसंघ के प्रमुख संस्थापक सदस्यों में अमर सिंह का प्रमुख नाम है. स्व. अमरसिंह ने इमरजेंसी का पुरजोर विरोध किया था. आपातकाल के विरोध में जेल गए थे. उनका नाम मीसाबंदियों की सूची में अग्रणी रखा जाता है.

MP Politics: एमपी की सियासत में सिंधिया की बढ़ती हिस्सेदारी, कांग्रेस का आरोप भाजपा में गद्दारों और मौकापरस्तों का बोलबाला

स्व. अमर सिंह का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम में संपन्न होगा. स्व. अमरसिंह के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह उनके बड़े बेटे है. वहीं पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार उनके दामाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details