मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन करोड़ 91 लाख की लागत से होगा राहतगढ़ किले का कायाकल्प - प्रहलाद पटेल

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर जिले के ऐतिहासिक राहतगढ़ किले का निरीक्षण किया और इसके संवर्धन के लिए तीन करोड़ 91 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की.

Prahlada Patel, Union Minister of Tourism
प्रहलाद पटेल,केंद्रीय पर्यटन मंत्री

By

Published : Jul 7, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:41 AM IST

सागर। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर सागर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि, अनलॉक-2 के तहत दूसरे चरण में देशभर में 6 जुलाई से कई पर्यटक स्थल स्मारक मंदिर आदि खोले गए हैं. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करते हुए काम किया जाएगा.

प्रहलाद पटेल ने सागर जिले के ऐतिहासिक राहतगढ़ किले का निरीक्षण भी किया और इसके संवर्धन के लिए तीन करोड़ 91 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की. इस दौरान खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सांसद राज बहादुर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

प्रहलाद पटेल,केंद्रीय पर्यटन मंत्री

प्रहलाद पटेल ने कहा कि, बुंदेलखंड में ऐतिहासिक धरोहरों का अपना एक अलग गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां कई स्मारक काफी खूबसूरत हैं, लेकिन इनका रखरखाव वैसा नहीं हो पाया, जितनी जरूरत थी. राहतगढ़ के किले के संवर्धन और सड़क निर्माण का कार्य अब जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही एरन और गढ़पहरा क्षेत्र का निरीक्षण कर इनको विकसित भी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details