सागर।सियासी समीकरण कब बदल जाएं, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है. मध्यप्रदेश की राजनीति में आजकल ऐसी ही तस्वीरें हलचल मचा रही हैं. इन तस्वीरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं और निकल भी रहे हैं. हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की, जिनकी सियासत का अंदाज इन दिनों एकदम बदल गया है. प्रहलाद पटेल ने 2014 में लोधी बाहुल्य सीट दमोह से जीत हासिल की थी और 2019 में भी जीत को दोहराया. स्थानीय नेताओं से उनके संबंध हमेशा बिगड़े रहे. चाहे दमोह के पूर्व जयंत मलैया हो या फिर दमोह संसदीय क्षेत्र की रेहली विधानसभा के विधायक गोपाल भार्गव. (minister Prahlad Patel in sagar)
सीएम की कुर्सी पर प्रहलाद पटेल की नजरःइन दिनों प्रहलाद पटेल के अंदाज बदले हुए नजर आ रहे हैं. कभी वह जयंत मलैया के साथ एक ही टेबल पर खाना खाते नजर आ रहे हैं, तो कभी गोपाल भार्गव के कार्यक्रम में पहुंचकर उनकी भूरी-भूरी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से हाल ही के दिनों में हुई मुलाकात भी कई संदेश देती नजर आ रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रहलाद पटेल की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. वह समीकरणों को साधने में जुट गए हैं.
पहली तस्वीरः दमोह विधायक अजय टंडन के साथ प्रहलाद पटेल का लंचः2014 दमोह संसदीय क्षेत्र के जरिए प्रहलाद पटेल ने बुंदेलखंड की सियासत में कदम रखा. उन्होंने स्थानीय नेताओं को कभी महत्व नहीं दिया. पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया से उनके संबंध कभी मधुर नहीं रहे. पिछले साल उपचुनाव में दमोह सीट से राहुल लोधी की हार के बाद तो प्रहलाद पटेल मानो बौखला गए. उन्होंने हार का ठीकरा जयंत मलैया पर ठोक दिया और पार्टी स्तर तक इसकी शिकायत भी की. पिछले 15 अप्रैल की एक तस्वीर बदलते हुए से समीकरणों की सच्चाई बयां कर रही है. इस तस्वीर में जयंत मलैया और प्रहलाद पटेल कांग्रेस विधायक अजय टंडन के घर पर एक ही टेबल पर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें खुद प्रहलाद पटेल ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर की थीं. (minister Prahlad Patel with ajay tandon)
क्या गुल खिलाएगी पहली तस्वीरः जब इस तस्वीर की सच्चाई की तह में जाने की कोशिश की गई, तो पता चला कि 15 अप्रैल को अजय टंडन की मां 96 वर्ष की हुई थीं. सांसद प्रहलाद पटेल ने खुद अजय टंडन को फोन कर उनकी मां का आशीर्वाद लेने की इच्छा जाहिर की थी. प्रहलाद पटेल उनके घर पहुंचे और उनकी मां का भी आशीर्वाद लिया. इन तस्वीरों के साथ एक तस्वीर ने सियासी हलचल मचा दी. उसी दिन अजय टंडन के घर प्रहलाद पटेल और जयंत मलैया एक ही टेबल पर खाना खाते नजर आए. जो लोग दमोह की सियासत को करीब से जानते हैं, वो अच्छी तरह से जानते हैं कि प्रहलाद पटेल और जयंत मलैया के बीच संबंध कभी ठीक नहीं रहे. दमोह में उपचुनाव में राहुल लोधी की हार के बाद हद से ज्यादा हालात बिगड़ गए थे. अब सवाल ये उठ रहा है कि यह तस्वीर से आप सच में क्या गुल खिलाएगी.
दूसरी तस्वीरः गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे प्रहलाद पटेलः18 मई की सुबह-सुबह नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इसमें एक तस्वीर में नरोत्तम मिश्रा घर आए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का स्वागत कर रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में दोनों नेता घर पर बैठकर सियासी चिंतन कर रहे हैं. जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो मप्र की राजनीति में नए समीकरणों बनने के कयास लगाए जाने लगे. (minister Prahlad Patel and narottam mishra)