मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू डंपर ने शादी के घर से छीनी खुशियां, दुल्हन सहित तीन की मौत

तीन बहनों की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक भारती की 27 अप्रेल को शादी होने वाली थी. शादी की खरीदारी करने के लिए भारती अपनी दो बहनों के साथ सागर आई थी. सागर से वापस गांव जाते समय बेकाबू डंपर ने तीनों बहनों की जान ले ली.

Three dead including bride
दुल्हन सहित तीन की मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 10:57 PM IST

सागर। सागर यूनिवर्सिटी रोड पर एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार तीन युवतियों की डंपर से कुचलकर मौत हो गई. ये युवतियां सुरखी थाना क्षेत्र की ग्राम हफसिली मोकलपुर की है. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब तीनों युवतियां सागर से खरीदारी करने के बाद अपने गांव वापस जा रही थी. मृतकों में दो सगी बहनें और एक उनकी रिश्तेदार बताई जा रही है. मृतक भारती की 27 अप्रेल ने आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

  • बेकाबू डंपर ने ली तीन जानें

सोमवार शाम करीब 7 बजे सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय रोड पर विश्वविद्यालय गेट के पास एक तेज गति से आ रहे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवतियों की मौत हो गई. तीनों युवतियां सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम हफसिली मोकलपुर की बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार तीनों युवतियां शादी की खरीदारी करने के लिए सागर आई थी. सागर से खरिदारी करने के बाद अपने गांव वापस जा रही थी. तभी यूनिवर्सिटी गेट के पास तेज गति से आ रहे हैं डंपर की चपेट में आने से दो युवतियों घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक युवती को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डंपर चालक की गलती नहीं, बाइक सवार की लापरवाही से गई जान, CCTV से हुआ खुलासा

  • शादी की खरीदारी करने आई थी तीनों बहनें

घटना में मृत तीनों युवतियों में से दो सगी बहनें हैं और एक रिश्तेदार है. भारती दुबे हफसिली और चतुरभटा गांव में कियोस्क का संचालन करती थी. जो अपनी बहन कीर्ति और बुआ की लड़की टिनी कटारे के साथ शादी की खरीदारी करने सागर आई थी. 27 अप्रैल को भारती की शादी होनी थी, उसी सिलसिले में तीनों बहनें सागर आई थी. भारती के बैग में एक जोड़ी पायल और 77 हजार रूपए नगद मिले.

  • डंपर चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details