सागर। पार्टी संगठन से नाराजगी की चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर के शाहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "मैं तब तक राजनीति नहीं छोडूगी, जब तक जनता की एक भी जरूरत बाकी रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं आपकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना. दरअसल उमा भारती सागर के शाहपुर में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. गौरतलब है कि चुनावी तैयारियों के बीच उमा भारती की नाराजगी चर्चा का विषय है.
मैं राजनीति कभी नहीं छोड़ूंगी:वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा अनावरण के बाद अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि "कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति बुरी है. राजनीति उन लोगों ने बुरी की है, जो निजी सुख सुविधाओं के लिए राजनीति में आए हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो आज केन बेतवा लिंक नहीं आ पाती, अगर मैं राजनीति में नहीं होती तो स्पोर्टस अथॉरिटी इंडिया का साई सेंटर नहीं आ पाता, अगर मैं राजनीति में नहीं होती, तो इस तरह के ना जाने कितने काम नहीं हो पाते, इसलिए मेरा तो जीवन धन्य हो गया है. मैं राजनीति कभी नहीं छोडूंगी, जब तक आपके जीवन की जरूरतें बाकी रहेगी. उनको पूरा करने के लिए मैं जीवित रहूंगी. मैं आप सबकी रक्षा के लिए जीवित रहूंगी और आप मेरे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना और हमारा यही प्रेम संबंध बना रहेगा."