सागर।जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी की मुसीबतें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है. पिछले दिनों ग्वालियर दौरे पर गई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी पर जिस तरह का दुलार उमड़ा है, उसे देखकर सियासी पंडितों के कयास सच साबित होते नजर आ रहे हैं. पहले ही जानकारों का कहना था कि, निष्कासन के बाद प्रीतम लोधी ने जो मुहिम छेड़ी है उसके पीछे उमा भारती का दिमाग है (Uma Bharti Pritam Lodhi politics). बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने रविवार को ग्वालियर में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है, क्योंकि ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद प्रीतम लोधी को पार्टी से निकाला गया था, लेकिन अचानक उमा भारती रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान उनसे मिले पहुंच गईं थीं.
2024 की तैयारी में उमा भारती:भाजपा से निष्कासन के बाद प्रीतम लोधी ने अपनी जाति के जनाधार के साथ ओबीसी और एससी वर्ग को एकजुट करने के लिए पूरे प्रदेश में मुहिम चला रखी थी. खासकर ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड अंचल में लोधी जाति के जनाधार को केंद्र में रखकर ओबीसी और अनुसूचित जाति के मतदाताओं को एकजुट करने की मुहिम चलाई जा रही थी. फिलहाल उमा भारती ने जो रणनीति अपनाई है, उसको देखकर भी लग रहा है कि हाशिए पर चल रही उमा भारती भी अपनी लोधी जाति के जनाधार के बल पर बीजेपी को अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती हैं. एक तरफ जहां वह 2024 में चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सजातीय बंधुओं से भाजपा नहीं बल्कि अपने हित देखकर मतदान करने की बात कही हैं. माना जा रहा है कि इसी रणनीति के तहत साध्वी ग्वालियर पहुंची और प्रीतम लोधी के गांव जाकर उनकी खूब तारीफ गांव वालों के सामने की.
प्रीतम लोधी को क्या बोली उमा भारती:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहीं हैं. साथ ही लोधी समाज के मध्यप्रदेश में राजनीतिक महत्व और अपनी ताकत का लगातार एहसास करा रही हैं. पिछले दिनों ग्वालियर पहुंचकर भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी को जमकर तारीफ कर पार्टी के फैसले पर सवाल उठा चुकी हैं. उमा भारती ने प्रीतम लोधी के गांव में चौपाल लगाई और समाज के लोगों के बीच में बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि, "प्रीतम लोधी बीजेपी पार्टी से निष्कासित हैं, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कभी निष्कासित नेता को पब्लिक ने हाथों हाथ उठा लिया हो. प्रीतम जब तक पार्टी में थे तो पब्लिक ने उन्हें इतनी पहचान नहीं दी. प्रीतम को पार्टी से निकाला, तो पब्लिक बोली हम तुम्हारे साथ हैं. प्रीतम इस चीज को समझो अपनी कीमत को समझो. गरीबों की आवाज बनो, सवर्णों की आवाज बनो. तुम उनकी आवाज थे. यह भेद तुम्हारी गलती से हो गया, तुम्हारी एक असंयमित भाषा से हो गया. अब तुमने माफी मांग कर ठीक कर लिया. माफी नहीं देना, अब यही उनका (बीजेपी) का अपराध है. माफी मांग कर तुमने अपना धर्म पूरा कर लिया. हाथ जोड़कर और पैर पकड़ कर माफी मांगी, अगर माफी नहीं दी गई यह भारी भूल है, मैं प्रीतम को पूरी तरह से आशीर्वाद देने आई हूं."
एक तीर से कई निशाने:उमा भारती अपने बयानों और तौर-तरीकों से पिछले एक साल से अपनी पार्टी भाजपा को अलग-अलग संदेश देती आ रही हैं. शराबबंदी को लेकर उनकी बयानबाजी शिवराज सरकार के लिए लगातार असहज करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी जाति का सहारा लेकर भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लोधी जाति को लेकर पिछले एक माह में जो उनके अलग-अलग बयान सामने आए हैं, उन बयानों से साफ है कि वे भाजपा को संदेश देना चाहती हैं कि अगर उनकी जाति का वोट चाहिए, तो उस जाति को महत्त्व भी मिलना चाहिए.