सागर। जिले में देवरी के माहराजपुर थाना क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता और गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चेकअप कराकर लौट रही थी. तभी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई.
दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, पुलिस जांच कर रही - दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत
महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई.
विधानसभा क्षेत्र के महारजपुर थाना अंतर्गत दोनों महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कराकर अपने घर लौट रही थीं, जिनमें से एक आशा कार्यकर्ता थी जो अपने गांव की गर्भवती महिला की स्वास्थ्य की जांच कराकर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव अलसी लौट रही थी. तभी आगे चल रहे ट्रक की टक्कर एक दूसरे ट्रक से हो गई जिससे घबराकर दोनों महिलाए बाइक से गिर गई और इसी दौरान पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. दोनों महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.