सागर। बंडा थाना क्षेत्र के भडराना गांव में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. बता दें कि 14 वर्षीय सोनाली और 17 वर्षीय शिवानी घर के पास ही तालाब में नहाने और कपड़े धोने के लिए गईं थी. नहाते वक्त सोनाली का पैर फिसल गया, छोटी बहन को डूबते देख शिवानी ने भी तालाब में छलांग लगा दी, जिसके चलते दोनों की डूबने से मौत हो गई.
छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी ने भी तालाब में लगा दी छलांग, दोनों की मौत - मध्यप्रदेश खबर
भडराना गांव में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी, दोनों बहनें नहाने व कपड़ा धोने के लिए तालाब पर गईं थी, जहां छोटी बहन फिसलकर तालाब में डूबने लगी, तभी उसे बचाने के लिए बड़ी बहन भी तालाब में कूद गई.
छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी ने भी तालाब में लगा दी छलांग, दोनों की मौत
घटना की जानकारी दोनों के साथ गई एक छोटी बच्ची ने घर पर आकर दी. जब तक परिजन तालाब पहुंचे, दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी, परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मश्क्कत कर शव बाहर निकाले और बंडा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.