सागर। जिले के जरुआखेड़ा पुलिस चौकी इलाके में देर रात एक पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल मजदूर बताए जा रहे हैं, जो विदिशा जिले से शहडोल जिला जा रहे थे. यह हादसा जरुआखेड़ा-बांदरी मार्ग पर स्थित सत्ती घाटी में हुआ.
पिकअप वाहन पलटने से 24 से ज्यादा मजदूर घायल, विदिशा से जा रहे थे शहडोल
सागर के जरुआखेड़ा इलाके में देर रात पिकअप वाहने पलटने से उसमें दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं, जो विदिशा से शहडोल जा रहे थे. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पिकअप वाहन पलटने से दो दर्जन लोग घायल
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जरुआखेड़ा पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर अस्पताल भेजा गया. घायलों में गर्भवती महिला और बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल एक पिकअप वाहन में करीब 30 मजदूर का यह जत्था अपने घर जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 5:08 PM IST