मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल में लगाया जा रहा था IPL के मैचों पर सट्टा, पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा - IPL के मैचों पर सट्टा

मकरोनिया पुलिस ने एक नामचीन होटल में दबिश देकर दो सटेरियों को आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाते हुए हिरासत में लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Betting in IPL, police arrested 2 bookies
आईपीएल में सट्टा लगाते हुए, पुलिस ने 2 सटोरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 2:51 PM IST

सागर। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शुभारंभ हो चुका है. इसी के साथ सटोरिये भी सक्रिय हो चुके हैं. सटोरियों ने अपना काला कारोबार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सागर की मकरोनिया पुलिस ने क्षेत्र की एक नामचीन होटल पर दबिश देकर दो सटोरियों को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों हिरासत में लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और लगभग 58 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. मकरोनिया थाना प्रभारी जे पी ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र की एक नामचीन होटल में कुछ अन्य जिले से आए लोग आईपीएल के मैचों पर सट्टा खिला रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने रात में दबिश दी तो वहां ललितपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक जैन और एक अन्य युवक सट्टा लगा रहे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया.

दोनों पर सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. दिनों सटोरियों से पूछताछ चल रही है, जिसमें बड़े खुलासे हो सकते हैं. इससे पहले भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में क्रिकेट पर सट्टा लगाते सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा था, वहीं एक बार फिर आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये सक्रिय होते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details