सागर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिनमें 24 नए मामले और सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है. वहीं 7 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सागर में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 165
सागर में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिससे कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है.
लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. वहीं लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है. ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है.
हाल ही में संक्रमितों की सूची में आए एक चश्मा दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद उसने चश्में की दुकान खोली थी. जिसके बाद अचानक उसे सर्दी-खांसी, बुखार की शिकायत होने लगी. इसके बाद उसने अपनी जांच कराई जिसमें उसकी रीपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली और अब 24 मरीजों की सूची में उसके पूरे परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.