मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर-दमोह मार्ग पर पलटा ट्रक, 24 मजदूर घायल, पांच की हालत गंभीर - सागर- दमोह मार्ग पर पलटा ट्रक

मध्यप्रदेश में सागर-दमोह रास्ते पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बुधवार रात दस बजे मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया. जिसमें लगभग 24 मजदूर घायल हो गए.

truck-overturns-on-sagar-damoh
सागर-दमोह मार्ग पर ट्रक पलटा

By

Published : Apr 8, 2021, 1:51 PM IST

सागर।सागर-दमोह मार्ग पर जटाशंकर घाटी इलाके में बुधवार रात मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में लगभग 24 मजदूर घायल हो गए. जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मजदूर मुंगावली से शहडोल जा रहे थे. हादसे के कारण सागर-दमोह मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस बल को यातायात सुचारू करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

सागर-दमोह मार्ग पर ट्रक पलटा
  • मजदूरों से भरा ट्रक पलटा

बुधवार रात करीब 10 बजे सागर-दमोह मार्ग पर जटाशंकर घाटी इलाके में मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में करीब 55 से 60 मजदूर सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. मजदूर अशोकनगर जिले के मुंगावली से शहडोल जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

भीषण सड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत

  • सागर-दमोह मार्ग पर लगा जाम

मजदूरों से भरा ट्रक पलटने के कारण सागर-दमोह जैसे भीड़ वाले रास्ते पर जाम के हालात बन गए. घटनास्थल के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे रहे. पुलिस बल को हादसे में घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने और यातायात सुचारु कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details