सागर।सागर-दमोह मार्ग पर जटाशंकर घाटी इलाके में बुधवार रात मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में लगभग 24 मजदूर घायल हो गए. जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मजदूर मुंगावली से शहडोल जा रहे थे. हादसे के कारण सागर-दमोह मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस बल को यातायात सुचारू करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
- मजदूरों से भरा ट्रक पलटा
बुधवार रात करीब 10 बजे सागर-दमोह मार्ग पर जटाशंकर घाटी इलाके में मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में करीब 55 से 60 मजदूर सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. मजदूर अशोकनगर जिले के मुंगावली से शहडोल जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.