सागर।जिले के रहली रोड पर जंगल के रास्ते में एक मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में कुल 44 मवेशियों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बहुत से मवेशियों को सुरक्षित निकाला. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 44 की दर्दनाक मौत - painful death of cattle
सागर जिले में मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में कुल 44 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है.
मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
ये भी पढ़े-'असंतुष्टों' को संतुष्ट करने मैदान में बीएल संतोष, भोपाल में तैयार करेंगे उपचुनाव की रणनीति
पुलिस के अनुसार अंधेरे की वजह से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया होगा, पुलिस ने फरार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि ये ट्रक जबलपुर की ओर जा रहा था. पुलिस को अब तक नहीं पता चला है कि इन मवेशियों का कहां ले जाया जा रहा था, फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर और ट्रक मालिक की पतासाजी कर रही है.
Last Updated : Sep 9, 2020, 2:13 PM IST