मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुम्हारे पापा अब लौट कर नहीं आएंगे, अपनी मां और बहन का ध्यान रखना... कहकर किसान ने कर ली आत्महत्या, सूदखोर कर रहे थे परेशान - सागर पुलिस

सागर में सूदखोरों से परेशान होकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला.

sagar police
सागर पुलिस

By

Published : May 19, 2022, 9:49 AM IST

Updated : May 19, 2022, 1:04 PM IST

सागर। बीना तहसील के भानगढ़ थाना क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान होकर किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है. भानगढ़ थाना के पालीखेड़ा गांव के किसान ने खुदकुशी करने के पहले एक वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें वह अपने बेटे को सूदखोरों द्वारा परेशान करने और पैसै लौटा देने के बाद भी गिरवी रखी जमीन की रजिस्ट्री और ट्रैक्टर के दस्तावेज वापस न करने की बात कह रहा है. साथ ही अपने बेटे से कह रहा है कि अब तुम्हारा पापा लौट कर नहीं आ रहा है. मम्मी और बहन का ध्यान रखना. (farmer commits suicide in sagar)

किसान का फाइल फोटो

क्या है मामलाःदरअसल भानगढ़ थाना के पालीखेड़ा गांव के दिनेश यादव नाम के किसान ने खुदकुशी के पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया कि गांव के सूदखोर मोहर सिंह यादव, जयसिंह और गौरी ने उसे पांच लाख रुपए दिए थे. दिनेश यादव ने इसी साल जनवरी में इन लोगों को अपनी पुश्तैनी डेढ़ एकड़ जमीन बेची थी, लेकिन इन लोगों ने पैसै वापस लेने के बाद भी रजिस्ट्री वापस नहीं की. इसके अलावा अपने फूफा नारायण सिंह यादव के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था. इसके बाद 2.40 लाख रुपए वापस दे दिए, लेकिन वह ट्रैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं. वीडियो में अपने बेटे से किसान कह रहा है कि अब वो वापस नहीं आएगा. अपनी मां और बहन का ख्याल रखना और फिर खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. (sagar police investigation)

थाने से आया फोन और फांसी पर झूल गया किसान...जानें क्या है पूरा मामला

भानगढ़ थाना के पाली खेड़ा गांव में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है. किसान का सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कुछ लोगों से परेशान होने की बात कह रहा है. वीडियो की सत्यता जांच कर वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

उदय भान सिंह बागरी, एसडीओपी

Last Updated : May 19, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details