सागर। कटनी के सानोधा थाना क्षेत्र के डांगी डहर स्टेशन के पास एक आदिवासी महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने महिला द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई है क्योंकि महिला लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरु कर ली है.
ट्रेन की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
ट्रेन की चपेट में आने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
ट्रेन से कटकर आदिवासी महिला की मौत
जानकारी के अनुसार मरने वाली महिला की पहचान रेझांई गांव की एक आदिवासी के रूप में हुई है. महिला के पति हरी सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द था, जिसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने बताया कि महिला लम्बे समय से बीमार चल रही थी. मरने की वजह फिलहाल आत्महत्या बताई जा रही है.