सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अमेरिका की यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को अनुबंध करने जा रही है. ये यूनिवर्सिटी पेट में मौजूद बैक्टीरिया को डैमेज होने से रोक कर इन गंभीर की बीमारियों का इलाज पिछले 5 साल से कर रही है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर भी शुरू किया जा रहा है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत का कहना है कि देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर खोलने के लिए यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को से अनुबंध किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को पिछले 5 साल से पेट के अंदर रहने वाले हेल्दी बैक्टीरिया को बैलेंस कर कई बीमारियों को जड़ से ठीक करने का काम कर रही है. डॉ. सुमित रावत ने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह शरीर के अंदर मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया का तेजी से कम होना है.
बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाकर इलाज : अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी की रिसर्च में यह बात सामने आई है. रिसर्च में यह भी सामने आया है कि इस बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाकर इन गंभीर रोगों का सस्ता इलाज किया जा सकता है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को से बातचीत चल रही है. इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का दल भी गठित किया है. जिसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. सुमित रावत, मेडिसन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष जैन को शामिल किया गया है.