सागर। पिछले दो दिनों से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बाद नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्टाफ के अलावा परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना पॉजिटिव (Minister Govind Singh tested corona positive) पाए गए हैं. बीएमसी से जारी हेल्थ बुलेटिन में ये आंकड़ा बताया गया है. मंत्री ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है और संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट होने और जांच कराने की सलाह दी है.
सागर में एक दिन में तीन गुना बढ़ा संक्रमण! परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना पॉजिटिव - बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉक्टर सुमित रावत
बुंदेलखंड मेडिकल स्टाफ के अलावा परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना पॉजिटिव (Minister Govind Singh tested corona positive) हो गए हैं.
कोरोना मरीजों की संख्या में तीन गुना उछाल
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार सागर जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 दर्ज की गई है. पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 5 दर्ज की जा रही थी. एक जनवरी से लगातार तीन जनवरी तक रोजाना पांंच पॉजिटिव मरीज ही मिल रहे थे. चार जनवरी को ये आंकड़ा सीधे 15 हो गया, तीन गुना उछाल. परिवहन मंत्री के परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है. दो बीएमसी स्टाफ, आर्मी के एमआरसी सेंटर के 4 के अलावा दो और कोरोना पाजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्विटर पर लिखा- कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जांच करवायी गयी, जो कोरोना पॉजिटिव आयी है. अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच जल्द से जल्द करवाएं.