सागर। रविवार से पूरे देश में मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस एक्ट के प्रावधानों से खुश नहीं है. जिसके चलते इस एक्ट के नियम अभी मध्यप्रदेश में लागू नहीं होंगे. वहीं इस एक्ट पर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी पुराने आंकड़ों को लागू रखने की बात कही है.
व्हीकल एक्ट की दरों पर बोले परिवहन मंत्री, कहा- कांग्रेस सरकार आम जनता को परेशान नहीं करना चाहती - sagar news
देश में मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. लेकिन एक्ट के नियम अभी मध्यप्रदेश में लागू नहीं होंगे. वहीं इस एक्ट पर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी पुराने आंकड़ों को लागू रखने की बात कही है.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि एक्ट में जुर्माने की दरों को देखते हुए इसके नियमों को प्रदेश में लागू नहीं किया गया है. साथ ही मंत्री ने कहा कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि वो दूसरे प्रदेशों में जाकर अध्ययन कर लें कि मोटर व्हीकल एक्ट का वहां क्या असर पड़ रहा है. मंत्री का कहना है कि लोगों की शिकायतें आ रही हैं कि इस एक्ट के लागू होने के बाद से जुर्माने की दरें बढ़ गई हैं और प्रदेश सरकार नहीं चाहती की आम जनता के लिए ऐसी कोई परेशानी हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस एक्ट में अध्ययन करने के बाद प्रदेश में नई दरें लागू की जाएंगी.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि अगले एक हफ्ते में नई रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में नई दरें लागू करने पर काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने एक्ट में जो दरें लागू की हैं वो बहुत ज्यादा हैं. प्रदेश सरकार इनस पर जल्द ही नई दरें लागू करेगी.