मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव - परिवहन मंत्री की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के सागर में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित होने के बाद मंत्री गोविंद सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर संपर्क में आये लोगों से कोविड टेस्ट कराने की अपील की है.

govind singh
मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Apr 1, 2021, 4:16 PM IST

सागर।प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गोविंद सिंह राजपूत बुधवार से अस्वस्थ बताए जा रहे थे. उन्होंने गुरुवार को अपना पत्नी सहित कोविड-19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट रिपोर्ट आने पर गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.

संपर्क में आए लोगों से की कोविड टेस्ट कराने की अपील.

सीएम की सभा में दमोह पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, 17 अप्रैल को दमोह में उप-चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी का नामांकन दाखिल का कार्यक्रम 29 मार्च को दमोह जिला मुख्यालय पर होना था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित शिवराज सरकार के दिग्गज मंत्री भी मौजूद थे. गोविंद सिंह राजपूत नामांकन दाखिल और उसके बाद हुई चुनावी सभा में भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री की सभा के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने दमोह विधानसभा क्षेत्र में कई इलाकों में जनसंपर्क भी किया था. 30 मार्च को देर शाम को अपने गृह नगर सागर पहुंचे थे.

दमोह से आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 30 मार्च की देर शाम को सागर लौटे थे 31 मार्च को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई थी. कोरोना के लक्षण ना पाए जाने के बाद भी मंत्री गोविंद सिंह ने कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

यह भी पढ़ेंः देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: गोविंद सिंह को भेजा गया हटा उप जेल

संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वीडियो जारी करके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि उनके लिए कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं है लेकिन जब जांच कराई तो वह पॉजिटिव आए हैं. इसलिए उनके संपर्क में आने वाले लोग लापरवाही न बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details