सागर।प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गोविंद सिंह राजपूत बुधवार से अस्वस्थ बताए जा रहे थे. उन्होंने गुरुवार को अपना पत्नी सहित कोविड-19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट रिपोर्ट आने पर गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.
सीएम की सभा में दमोह पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, 17 अप्रैल को दमोह में उप-चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी का नामांकन दाखिल का कार्यक्रम 29 मार्च को दमोह जिला मुख्यालय पर होना था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित शिवराज सरकार के दिग्गज मंत्री भी मौजूद थे. गोविंद सिंह राजपूत नामांकन दाखिल और उसके बाद हुई चुनावी सभा में भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री की सभा के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने दमोह विधानसभा क्षेत्र में कई इलाकों में जनसंपर्क भी किया था. 30 मार्च को देर शाम को अपने गृह नगर सागर पहुंचे थे.