मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने अचानक बढ़ाया स्कूल बसों पर टैक्स, बस आपरेटर संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी - प्राइवेट स्कूल

सागर जिले में एक सैकड़ा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लगभग 20 हजार छात्र परिवहन के लिए स्कूल में स्कूल बसों से आते जाते हैं. अब परिवहन विभाग ने टैक्स बढ़ाते हुए अचानक प्रति सीट 120 रुपए की बढ़ोत्तरी की है. जिसको लेकर स्कूल बस आपरेटर संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

परिवहन विभाग ने अचानक बढ़ाया स्कूल बसों पर टैक्स

By

Published : Mar 2, 2019, 11:53 PM IST

सागर। जिले में 70 प्रतिशत छात्र स्कूल में जाने-आने के लिए स्कूल बसों का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन परिवहन विभाग ने इन स्कूल बसों पर प्रति सीट टैक्स बारह रुपए से बढ़ाकर दो सौ बीस रुपए कर दिया है. जिसके चलते स्कूल बस आपरेटर संघ ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा है.

परिवहन विभाग ने अचानक बढ़ाया स्कूल बसों पर टैक्स, बस आपरेटर संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि सागर जिले में एक सैकड़ा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लगभग 20 हजार छात्र परिवहन के लिए स्कूल में स्कूल बसों से आते जाते हैं. अब परिवहन विभाग ने टैक्स बढ़ाते हुए अचानक प्रति सीट 120 रुपए की बढ़ोत्तरी की है. ऐसे में अतिरिक्त भार स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों पर आएगा.

अब इस पर स्कूल बस ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि ये टैक्स नियम सम्मत नहीं है. यूनियन के एक पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो बस ऑपरेटर को आंदोलन कर चक्काजाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details