सागर। जिले में शनिवार से यातायात जागरूकता सप्ताह की शुरुवात की गई. जो की 11 से 17 जनवरी तक जारी रहेगी. सागर में पुलिस लाइन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने जनता को संबोधित किया.हर्ष यादव ने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही से इसे गंवा देते हैं. हमें याद रखना चाहिए की घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है, किसी के माता-पिता अपने बच्चे की तो किसी के बच्चे अपने माता पिता की राह तकते हैं लेकिन ऐसे में एक दुर्घटना की खबर एक परिवार का पूरा जीवन बर्बाद कर देती है.
यातायात सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, मंत्री हर्ष यादव ने लोगों से यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करने की अपील - Sagar
कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव लोगों से यातायात के नीयमों को गंभीरता से पालन करने की लोगों से अपील की. इस दौरान कार्यक्रम में संभाग के आईजी, कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
उन्होने लोगों से यातायात के नीयमों को गंभीरता से पालन करने की लोगों से अपील की. इस दौरान कार्यक्रम में संभाग के आईजी, कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.