सागर। रहली तहसील के चौका गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत का मामला सामने आया है. हादसे में दो बाइक सवारों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं.
बाइक सवार को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत - बाइक सवार की मौत
सागर जिले में रहली-देवरी रोड पर चौका गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं.
बाइक सवार के सिर पर से निकला ट्रैक्टर
बता दें कि हादसे में ट्रैक्टर का पहिया युवक के सिर पर से गुजर गया, जिसमें सिर के परखच्चे उड़ गए और दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवराज शांडिल्य के रूप में हुई है, जो उत्तरप्रदेश के उमराहा का निवासी था और मसाले बेचने का काम करता था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेैक्टर को जब्त कर लिया है और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 2:27 PM IST