मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के चक्कर में लोग दे रहे हादसों को न्योता, राहतगढ़ वॉटर फॉल में जोखिम में जान - हादसों को न्यौता देते सेल्फी

सागर में स्थित राहतगढ़ वॉटर फॉल अपने पूरे शबाब पर है. भारी बारिश के बाद लबालब ये वॉटर फॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, लेकिन सैकड़ों सैलानी यहां जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं.

हादसों को न्योता देते सेल्फी

By

Published : Oct 15, 2019, 6:48 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 8:43 AM IST

सागर। राहतगढ़ तहसील पर स्थित बीना नदी अपने पूरे उफान पर है. नदी पर बना जलप्रपात राहतगढ़ वॉटर फॉल के नाम से जाना जाना है. इन दिनों पर्यटकों को ये अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यही वजह है कि बड़ी संख्या लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचकर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद ले रहे हैं. कल-कल बहता बीना नदी का पानी यहां चट्टानों का सीना चीरता हुआ अपने विकराल रूप में ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता हुआ मानों अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा हो.

यहां हर दिन सैकड़ों सैलानी सुरक्षा की जाली को लांघकर सेल्फी लेने की चाह में खतरनाक चट्टानों के बीच नदी के पास पहुंच जाते हैं, लेकिन अफसोस कि यहां इन्हें रोकने के लिए कोई सुरक्षा-व्यवस्था या गार्ड तैनात नहीं रहता. वैसे तो यहां सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी वन मंडल की है, लेकिन यहां न तो कोई वन विभाग और न ही पुलिस विभाग से कोई तैनात रहता है.

हादसों को न्योता देते सेल्फी

लोग बिना रोक-टोक यहां लगी जालियों को पार कर नदी के पास खतरनाक इलाकों में घुस जाते हैं, और सेल्फी लेने की चाह में मौत के करीब होते जाते हैं, यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी हालात में कोई सुधार नहीं है और आज भी लोग सेल्फी की चाह में हादसों को न्योता दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 15, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details