मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागरः EVM का अनोखा विरोध, वकील ने अकेले ही निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Nov 26, 2020, 6:36 PM IST

चुनाव के बाद अक्सर देखा जाता है की, राजनीतिक दलों के लोग ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. विरोध करते हैं. बीना के अधिवक्ता भरत सेन इन दिनों अपने विरोध के चलते सुर्खियों में हैं, उन्होंने ईवीएम के विरोध को लेकर अकेले ही तिरंगा यात्रा निकाली.

Unique opposition to EVM
EVM का अनोखा विरोध

सागर। चुनाव के बाद अक्सर देखा जाता है की, राजनीतिक दलों के लोग ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. विरोध करते हैं. बीना के अधिवक्ता भरत सेन इन दिनों अपने विरोध के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने ईवीएम के विरोध को लेकर अकेले ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.

पिछले दिनों उन्होंने ईवीएम के विरोध को लेकर बीना एसडीएम से तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी. यह अनुमति ना मिलने पर उन्होंने बीना एसडीएम प्रकाश नायक के विरुद्ध थाने में लोक सेवक द्वारा किए जा रहे, लोकसेवा उल्लंघन पर एफआईआर कराने का आवेदन दिया. तब कहीं जाकर बीना एसडीएम ने उन्हें लिखित अनुमति दी. अनुमति मिलने के बाद भरत सेन ने अकेले ही तिरंगा झंडा हाथ में लेकर यात्रा निकाली और ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details