मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने टिक-टॉक पर मास्क पहनने को लेकर उड़ाया 'मजाक', अब खुद हुआ संक्रमित - sagar

सागर के 25 वर्षीय युवा को लापरवाही भारी पड़ गई. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने की अनदेखी का परिणाम ये हुआ कि अब वो खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है.

tik-tok-boy-infected-by-corona-in-sagar
टिक-टॉक ब्यॉय हुआ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 11, 2020, 1:44 PM IST

सागर। अक्सर सोशल मीडिया पर कई लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मजाक उड़ाते देखा होगा. लेकिन मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को हल्के में लेना सागर के एक युवक को भारी पड़ गया. टिक-टॉक पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाने वाला युवक खुद ही संक्रमण का शिकार हो गया.

टिक-टॉक ब्यॉय हुआ कोरोना पॉजिटिव

दरअसल सागर में शनिवार को कोविड 19 का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. जहां शनिचरी वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. युवक के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर संक्रमित मरीज के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

युवक ने अस्पताल से वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर डाला है. जिसमें वो खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कहते हुए मास्क पहनकर खुद के लिए दुआ करने की अपील कर रहा है. इसके साथ उसका ही पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने साथी के मास्क पहनने की अपील को ठुकरा रहा है. वहीं ऐसी भी जानकारियां सामने आ रहीं हैं कि इस युवक ने गरीबों को खाना बांटने का काम भी किया है. ऐसे में पूरे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details