सागर। मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ वन्य जीव अभ्यारण्य नौरादेही को बाघों से आबाद करने वाले बाघ किशन की मौत हो गयी है. दरअसल बाघ किशन पिछले दिनों टेरिटोरियल फाइट में गंभीर रूप से घायल हो गया था और पिछले तीन दिनों से उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन शनिवार सुबह नौरादेही अभ्यारण्य की पेट्रोलिंग टीम को बाघ किशन मरा हुआ मिला. बाघ किशन की मौत की सूचना वन्यजीव अभ्यारण्य प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी है. जबलपुर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ और पन्ना नेशनल पार्क के डाक्टर की मौजूदगी में बाघ किशन का पोस्टमार्टम किया गया. वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ किशन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नदी किनारे मृत अवस्था में मिला बाघ किशन:नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य का N-2 मतलब बाघ किशन मृत अवस्था में शनिवार सुबह नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य की पेट्रोलिंग टीम को मिला. अभ्यारण्य के एसडीओ एस आर मलिक ने बताया कि शनिवार सुबह जब पेट्रोलिंग टीम बमनेर नदी खेरवा घाट के पास पहुंची, जहां पिछले तीन दिनों से बाघ किशन का इलाज चल रहा था, तो बाघ किशन निढाल पड़ा हुआ था. पेट्रोलिंग टीम ने देखा तो बाघ किशन मर चुका था दरअसल बाघ किशन करीब दस दिन पहले बाघ N-3 से टेरिटोरियल फाइट में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी जानकारी वन्यजीव अभ्यारण्य प्रबंधन को मंगलवार को मिली थी और पन्ना नेशनल पार्क से आए डॉ संजीव गुप्ता बुधवार से लगातार उसका इलाज कर रहे थे. तीन दिनों तक बाघ किशन का इलाज किया गया और माना जा रहा था कि बाघ किशन की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन आज बाघ किशन की मौत से वन्यजीव प्रेमियों में गम का माहौल है.