सागर। सागर-दमोह सड़क मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर में सुबह एक कार को तेल के टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
तेज रफ्तार टैंकर ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Road accident in Gadakota of Sagar
सागर के गढ़ाकोटा नगर में रविवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार में 6 लोग सवार थे, वहीं तीन लोग घायल हैं. टैंकर चालक कार को टक्कर मारकर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार कार में 6 लोग सवार थे. जो मुंबई से अपने गृह जिले प्रयागराज जा रहे थे. तभी गढ़ाकोटा कस्बे में रेस्ट हाउस के सामने यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी शवों को पोस्टमार्टम घर पहुंचाया गया.
जिसके बाद मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. वहीं बताया जा रहा है कि कार में ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे. जिनमें तीन की मौत तो 3 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 6:24 PM IST