मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: कोरोना संक्रमितों के तीन नए मामले, जिले में 50 के पार हुआ आंकड़ा

सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार तीन और मामले आ गए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई.

Three new cases of corona infected
कोरोना संक्रमितों के तीन नए मामले

By

Published : May 21, 2020, 7:55 PM IST

सागर।कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में राहत की सांस भरते जिले में अब लगातार कोरोना के मामले आने से जिला प्रशासन की सांसें भी फूलने लगी हैं, जहां लगभग हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी तीन मामले और सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हो गया.

कोरोना संक्रमितों के तीन नए मामले

एक महिला सहित तीन लोग पॉजिटिव

बुधवार देर रात आई रिपोर्ट की आज पुष्टि करते हुए कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी जी एस पटेल ने बताया कि तीन नए संक्रमितों में एक 46 वर्षीया महिला है, जो शहर के 11 मुहाल इलाके की रहने वाली है. ये पूर्व में आए संक्रमित के पड़ोस में रहती है. इसके अलावा दो अन्य युवक हैं, जो 14 मई को पुणे से सागर पहुंचे थे. इनके साथी को पूर्व में ही कोरोना पॉजीटिव पाया गया था.

दो लोगों की मौत, पांच स्वस्थ

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रशासन अब लोगों से संक्रमितों के संपर्क में आने पर खुद ही जांच कराने की अपील कर रहा है. शहर के कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. कुल संक्रमितों में पांच मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक बीना निवासी की भोपाल में और जिला मुख्यालय निवासी की सागर में इलाज के दौरान मौत हुई. दो मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 43 पॉजिटिव भर्ती

43 मरीजों का शहर स्थित शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details