सागर।आज सुबह तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चारों युवक कार से दमोह से सागर (accident in sagar) आ रहे थे. तभी बहेरिया थाना के नजदीक ट्रू वैल्यू कार शोरूम के पास अज्ञात वाहन ने युवकों की कार में टक्कर मार दी.
तीन युवकों की मौके पर मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. सागर पुलिस (sagar police) आसपास के सीसीटीवी कैमरे से घटना की हकीकत पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दमोह से सागर जा रहे थे तीनों
सागर एडिशनल एसपी (sagar additional sp) विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह एक कार दमोह से सागर आ रही थी. बहेरिया थाने के नजदीक ट्रू वैल्यू शोरूम के सामने कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 10वीं बटालियन मकरोनिया निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (30), अभिनव तिवारी (30) और सूरज गोरखा (32) की मौके पर ही मौत हो गई.