मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता बच्चे का संदिग्ध हालत में मिला शव, लोगों ने किया चक्काजाम - sagar

देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में तीन दिन पहले लापता हुए 11 साल के बच्चे का शव मिला है. जिसके बाद केसली क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.

तीन दिन से लापता बच्चे का संदिग्ध हालत में मिला शव

By

Published : Jul 24, 2019, 11:29 PM IST

सागर। जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में तीन दिन पहले लापता हुए 11 साल के बच्चे का शव मिला है. जिसके बाद केसली क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.

तीन दिन से लापता बच्चे का संदिग्ध हालत में मिला शव

पूरा मामला केसली के वॉर्ड क्रमांक 2 में रहने वाले घनश्याम रैकवार का 11 साल का बेटा ऋषभ रविवार करीब 6 बजे अचानक गायब हो गया था. जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों ने केसली थाना में की थी. परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी, लेकिन आज ऋषभ का शव केसली सहजपुर रोड के गुरूबब्बा घाटी पर संदिग्ध अवस्था में मिला है. शव बुरी तरह से जला हुआ है.

लापता मासूम का शव मिलने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है. आक्रोशित जनता ने कई घंटों तक चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए सागर एसपी अमित सांघी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच टीम गठित करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details