सागर। बीना में एटीएम के सुरक्षाकर्मी से लूट का मामला सामने आया है. एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड की कनपटी पर पिस्टल सटाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके कुछ घंटों बाद ही आरोपियों को धर दबोचा.
SBI ATM के गार्ड के साथ लूट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
बीना में एटीएम के सुरक्षाकर्मी से लूट का मामला सामने आया है. एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड की कनपटी पर पिस्टल सटाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना बीना के कच्चा रोड स्थित भारत एजेंसी के बगल में लगे एसबीआई एटीएम की है, जहां बीती रात एटीएम पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड सुनील लोधी से तीन युवकों ने बाइक पर आकर पहले खुरई जाने का रास्ता पूछा और फिर अचानक कनपटी पर पिस्टल सटाकर गार्ड के साथ लूट की. आरोपियों ने सुनील से मोबाइल और नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए. भागते वक्त आरोपियों के गाड़ी का नंबर सुरक्षा गार्ड ने नोट कर लिया था.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर गश्त कर रही टीम को अलर्ट कर दिया और पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जिंदा कारतूस, सुरक्षा गार्ड से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.