सागर। जिले की मालथौन थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां हाईवे पर लोगों से लूटपाट और मारपीट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. दरअसल हाल ही में एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की है और फिर उसका मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अमझिरा घाटी मंदिर के पास से तीनों युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है.
हाईवे पर लूट और मारपीट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार - ललितपुर
सागर जिले की मालथौन थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक यूपी के ललितपुर के रहने वाले हैं और इन पर पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं.