सागर। मकरोनिया नगर पालिका के CMO इशांक धाकड़ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नगर पालिका सीएमओ लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने पर बिजली-पानी काटने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब पहले दिन टारगेट पूरा नहीं हुआ, तो नगर पालिका के सीएमओ ने गलियों में पहुंचकर लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.
वैक्सीन लगवाओ, नहीं तो काट देंगे बिजली-पानी CMO का वीडियो आया सामने
सागर शहर के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में एक दिन में 1500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. पहले ही दिन इस लक्ष्य को पूरा करने में प्रशासन को पसीना आ गया. शाम करीब 5 बजे तक जब लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो नगरपालिका के सीएमओ इशांक धाकड़ वार्ड की गलियों में पहुंचकर लोगों को धमकाते हुए नजर आए कि अगर वैक्सीन नहीं लगवाई, तो उनका पानी और बिजली काट दिया जाएगा और वैक्सीन लगवाने पर ही पानी और बिजली शुरू किया जाएगा.
बड़तूमा के लोगों को नहीं थी जानकारी
वीडियो सामने आने पर ईटीवी भारत की टीम बड़तूमा पहुंची. इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में ना तो कोई वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया था और ना ही किसी तरह का प्रचार-प्रसार किया गया था. यहां के लोगों को वैक्सीनेशन महाअभियान की कोई जानकारी नहीं थी. इलाके के लोगों ने बताया कि यहां से 3 किलोमीटर दूर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. लोगों ने इलाके में ही वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग की.
खतरनाक है Delta Plus Variant! वैक्सीनेशन के बाद भी ले ली मरीज की जान
इलाके में बनाए गए हैं 5 सेंटर
इस बारे में नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ का कहना है कि मकरोनिया नगर पालिका में एक दिन में 1500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 5 वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं. CMO का कहना है कि 16, 17 और 18 वार्ड के लिए नगर पालिका कार्यालय के पास में ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इशांक धाकड़ ने दावा किया कि नगर पालिका ने प्रचार-प्रसार की तमाम व्यवस्था की है. सीएमओ ने कहा कि बड़तूमां और गंभीरिया जैसे इलाके में लोग ही वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. हमने लोगों को पीले चावल तक दिए हैं, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए निमंत्रण भी दिया है, लेकिन लोग फिर भी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं.