मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में बारिश के कारण गीला हुआ खरीदी केन्द्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं - Food Minister Govind Singh Rajput

निसर्ग तूफान की वजह से सागर में हुई बिन मौसम बारिश से खरीदी केन्द्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.

Thousands of quintals of wheat kept at procurement centers drenched due to rain in sagar
सागर में बारिश के कारण गिला हुआ खरीदी केन्द्रों पर रखा हज़ारों क्विंटल गेहूं

By

Published : Jun 5, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 9:00 AM IST

सागर। बेमौसम बारिश होने से सागर जिले में भी अनाज खरीदी केंद्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. इस बारिश से कहीं ज्यादा तो कहीं कम नुकसान की आशंका है. सागर जिले में परिवहन की घटिया व्यवस्था होने के चलते खरीदी केंद्रों पर हजारों क्विंटल गेहूं खुले में रखा हुआ था.

सागर में बारिश के कारण गिला हुआ हज़ारों क्विंटल गेहूं

लगातार खराब होते मौसम के चलते बार-बार इसके भीगने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद अनाज परिवहन की सुचारू व्यवस्था नहीं की गई और परिणाम वही निकला जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी. जो आज अचानक आई बारिश में भीग गया.

खरीदी केंद्रों पर गेहूं भीगने के मामले में खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत का कहना है कि इस बार एमपी में बहुत ज्यादा उत्पादन हुआ है और तीन दिन पूर्व ही खरीदी बंद हुई है और सरकार लगातार परिवहन कार्य में तेजी लाने की कोशिश कर रही है और अचानक बारिश हो जाने से यह स्थिति बनी है. विभाग ने सभी कलेक्टरों को परिवहन तेज करने के आदेश दिए गए हैं.

हालांकि इस दौरान खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बता सके. जिससे किसानों का गेहूं बर्बाद न हो. जबकि वो प्रदेश में गेहूं के उत्पादन की अधिकता बताते हुए प्रदेश की तुलना पंजाब से करते नजर आए.

Last Updated : Jun 6, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details