सागर। बंडा रोड पर स्थित आरओ प्लांट में चोरी का मामला सामने आया है. चोर आरओ प्लांट सहित टेंट हाउस में सेंध लगाते हुए डेढ़ लाख का माल उड़ा ले गए. शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के भी वायर काट दिए थे, हालांकि बाहर लगे कैमरे में घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
RO प्लांट में चोरों ने लगाई सेंध, डेढ़ लाख का माल किया पार
सागर के मकरोनिया में चोरों ने दिनदहाड़े आरओ प्लांट का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरओ प्लांट में चोरों ने लगाई सेंध
बताया जा रहा है कि प्लांट में ग्राउंड फ्लोर पर टेंट हाउस और ऊपर आरओ का सामान रखा रहता है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. टेंट हाउस और प्लांट में बड़ी मात्रा में मशीनरी और अन्य सामान चोरी हुआ है.
बता दें कि मकरोनिया क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है.