सागर। गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत होना आम बात है. गर्मी के मौसम में जमीन का पानी सुख जाने के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. कहीं पानी आता ही नहीं है तो कई इलाकों में गंदा पानी आता है. पानी की समस्या का सामना सागर जिले की आंगनबाड़ियों को भी करना पड़ रहा है. कोरोना के कठीन समय के बाद आंगनबाड़ी बच्चों की किलकारियां से गुलजार होने लगी हैं. लेकिन आंगनबाड़ियों में इन बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है. सागर जिले के ग्रामीण अंचल में हालात ये हैं कि आंगनबाड़ी में पानी के लिए हैंडपंप तो लगाए गए हैं. लेकिन इन हैंडपंप में पानी ही नहीं निकला. ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए सहायिकाओं को दूर-दूर तक जाना पड़ता है और खुद पानी भरकर लाना पड़ता है. हालांकि पीएचआई की टीम ने पानी की व्यवस्था के लिए प्लान बनाया है, लेकिन इस प्लान पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है.
- ग्रामीण अंचल में आंगनबाड़ी में नहीं पानी की व्यवस्था
सागर संभागीय मुख्यालय के ग्रामीण अंचल में आंगनबाड़ियों में पानी की व्यवस्था नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सागर के बन्नाद गांव की दो आंगनबाड़ियों के हालात का जायजा लिया, तो पता चला कि इन आंगनबाड़ियों में हैंडपंप तो लगे हैं. लेकिन इन हैंडपंप से ना तो पानी निकल रहा था और ना इन हैंडपंप के सुझाव आने के लिए कोई इंतजाम किया गया. बन्नाद ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी क्रमांक 88 के हालात ये हैं कि आंगनबाड़ी के सामने हैंडपंप तो है, लेकिन इसमें पानी नहीं निकलता है. यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने इस सिलसिले में ग्राम पंचायत में शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक हैंडपंप में सुधार नहीं किया गया. वहीं आंगनबाड़ी क्रमांक 89 का यह हाल हैं कि आंगनबाड़ी के लिए हैंडपंप तो लगाया गया, लेकिन गंदा और बदबूदार पानी लगातार आने के कारण इसे बंद कर दिया गया.
पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने नगर पालिका का किया घेराव