सागर। नगर निगम का करीब 400 करोड़ रुपए का बजट नगर निगम प्रशासक और सागर संभाग कमिश्नर के अनुमोदन के बाद पारित हो गया है. हर बार की तरह सागर नगर निगम ने इस बार भी घाटे का बजट पेश किया है. इसके अलावा इस बजट में किसी भी तरह के कर वृद्धि के प्रस्ताव नहीं किए गए हैं. विकास के मामले में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सागर छावनी बोर्ड और सरकार की गई घोषणाओं में समन्वय बनाकर बजट बनाया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले यह बजट करीब 166 करोड़ कम है इसकी वजह शहर में किए जा रहे विकास कार्य बताए जा रहे हैं.
- मल्टी लेवल पार्किंग और तीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स का प्रावधान
पेश किए गए बजट में शहर में मल्टी लेवल पार्किंग, डेयरी विस्थापन, पेड पार्किंग और पार्क का सौंदर्यीकरण भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर के दौरे पर बाबूलाल मार्केट, नया बाजार और बख्शी खाना में नए शॉपिंगकॉम्पलेक्स की घोषणा की थी, इन घोषणाओं को भी बजट में शामिल किया गया है.
- नहीं लगाया गया कोई नया कर
सागर नगर निगम के वासियों के लिए यह राहत की बात है कि नगर निगम ने किसी तरह का कोई नया कर शहरवासियों पर नहीं लगाया है. वहीं किसी भी तरह के कर में वृद्धि का प्रस्ताव भी नहीं रखा गया है. कोरोना काल में यह शहर वासियों के लिए राहत भरी खबर है.