मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट, गांव से निकालने की दी धमकी - Sagar District Administration

सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में दलित परिवार के साथ स्थानीय दबंगों द्वारा मारपीट की गई है. इसके साथ ही गांव से निकालने की धमकी दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

sagar
दलित परिवार से मारपीट

By

Published : Sep 24, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:40 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार के साथ स्थानीय दबंगों द्वारा मारपीट और गांव से निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उसे और बीच बचाव करने आए परिजन के साथ मारपीट की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट

बता दें कि पीड़ित परिवार के अनुसार उनके गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान है. जिस पर आरोपी शराब पीने के लिए डिस्पोजल ग्लास खरीदने आया, डिस्पोजल ग्लास लेने के बाद उसने पानी की मांग की. लेकिन पानी नहीं होने की बात कहने पर, आरोपी इतना नाराज हो गया कि उसने दुकान पर बैठे युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान, बीच बचाव करने आए युवक के परिजनों को भी आरोपियों ने जमकर पीटा है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी दबंग यादव समाज के हैं. और उन्हें स्थानीय विधायक हर्ष यादव का समर्थन प्राप्त है. यही वजह है कि थाने में भी उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. कई बार थाने के चक्कर लगाने और स्थानीय लोगों के सपोर्ट से किसी तरह FIR तो लिखी गई, लेकिन फैक्चर और सिर पर गंभीर चोटें होने के बावजूद भी एफआईआर में मामूली धारा लगाकर पीड़ितों को वहां से भगा दिया गया. जिससे परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में न्याय के लिए गुहार लगाई है.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, और दोनों ही तरफ से स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच कराई जा रही है, और गंभीर चोट लगने के मामले में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी, और जांच के बाद दोषियों पर एक्शन भी लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details