मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरहम टीचर: स्कूल नहीं आने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, हालत बिगड़ी - MP NEWS

बीकोर कला के हाई स्कूल के नौवीं के छात्र को स्कूल न आने पर शिक्षक ने इतना पीटा कि छात्र की तबीयत बिगड़ गई. छात्र ने जब अपने साथ हुई बेरहमी के बारे में बताया, तो उसके परिजनों ने स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई. स्पेशल सेल की जांच पड़ताल के बाद सागर पुलिस अधीक्षक ने थाने में केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Teacher beaten ruthlessly
शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

By

Published : Mar 29, 2021, 8:46 PM IST

सागर।सागर जिले के चिरारू गांव के निवासी बलराम अहिरवार का बेटा सतीश कक्षा नौ का बीकोर कला हाई स्कूल का छात्र है. बीते दिनों जब सतीश कई दिनों बाद स्कूल गया तो स्कूल के अतिथि शिक्षक सरमन लोधी ने उसको आधे घंटे तक बेरहमी से पीटा. अतिथि शिक्षक ने छात्र को इतनी पिटाई की कि स्कूल के दूसरे छात्र डर गए और छात्र की हालत गंभीर हो गई. बच्चा अतिथि शिक्षक से माफी मांगता रहा और स्कूल न आने की वजह बताता रहा, लेकिन अतिथि शिक्षक ने एक बात नहीं सुनी.

  • प्रिंसिपल से की शिकायत तो नहीं हुई सुनवाई

पिटाई के बाद लहूलुहान सतीश अपने घर पहुंचा और उसने अपने पिता के लिए अपने साथ हुई मारपीट की आपबीती सुनाई. जब सतीश के परिजन उसके साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रिंसिपल को इसकी शिकायत दर्ज कराई. लेकिन प्रिंसिपल ने भी किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया.

छात्रों को दोस्तों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

  • पीड़ित छात्र के पिता ने विशेष किशोर इकाई से किया संपर्क

जब पीड़ित छात्र के पिता ने भी स्कूल में शिकायत दर्ज कराई और उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो पीड़ित छात्र के पिता ने सागर के विशेष किशोर इकाई की प्रभारी को अपनी आपबीती सुनाई और मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details