पांच दिवसीय गढ़ाकोटा लोकोत्सव का शुभारंभ - GOPAL BHARGAV
सागर जिले में प्रसिद्ध पांच दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव का शुभारंभ किया गया. मेले का शुभारंभ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया.
सागर।लोक निर्माण, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध पांच दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव का शुभारंभ किया. पांच दिवसीय लोकोत्सव में निःशुल्क स्वास्थ्य, विकलांगता और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये गए. सभी प्रकार के रोगों की जांच करने के लिए मुंबई, इंदौर और सागर से विशेषज्ञ डॉक्टर और मशीनें बुलाई गई. मंत्री भार्गव ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रदेश के सबसे पुराने दो मेलों में से एक गढ़ाकोटा का रहस लोकोत्सव है. कहा जाता है कि पहले इस मेले का आयोजन पशुओं की खरीद बिक्री के लिए किया जाता था, हालांकि अब समय के साथ इस मेले का स्वरूप निरंतर बदलता रहता है. पर अभी भी परंपरागत इस मेले में लोग अपने पशुओं को बेचने-खरीदने भी आते हैं.