सागर। जिले के खिमलासा थाना के इनायतपुर गांव में एक युवती को अगवा कर गोली मारने और फिर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को जबरन उसके घर से उसके छोटे भाई के साथ उठाकर ले गया और एक सुनसान खेत पर बहस और मारपीट के बाद उसको गोली मार दी, जो युवती के पीठ पर लगी और फिर खुद को गोली मार ली. युवती का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
युवती और उसके भाई को घर से उठाया :बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है और कुछ दिन पहले अपने दोस्त की मौत के बाद उसकी बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था. खिमलासा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर रामजी यादव इनायतपुर गांव में युवती के घर पहुंचा और युवती से झगड़ा करने के बाद बंदूक की नोक पर उसको उसके भाई के साथ जबरन गाड़ी पर बिठा कर ले गया. आरोपी युवती और उसके भाई को एक सुनसान खेत पर ले गया और दोनों में जमकर बहस हुई. आरोपी किसी शादी समारोह में युवती द्वारा किसी दूसरे के साथ फोटो खिंचवाने की बात से नाराज था. नाराजगी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की और अपनी जेब में रखा कट्टा निकालकर उसमें कारतूस भरने लगा तो युवती ने भागने की कोशिश की.