मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चे के पिता ने इकतरफा इश्क में युवती को मारी गोली, खुद को भी गोली मारकर खत्म किया - दो बच्चों के पिता को हुआ इश्क

सागर जिले में दो बच्चे के पिता ने एकतरफा इश्क में युवती पर गोली चला दी और खुद को गोली मार ली. युवती की हालत गंभीर है, जबकि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवती के पिता का दोस्त था. (A Man shot the girl) (Man end his life by shooting)

By

Published : Apr 19, 2022, 3:59 PM IST

सागर। जिले के खिमलासा थाना के इनायतपुर गांव में एक युवती को अगवा कर गोली मारने और फिर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को जबरन उसके घर से उसके छोटे भाई के साथ उठाकर ले गया और एक सुनसान खेत पर बहस और मारपीट के बाद उसको गोली मार दी, जो युवती के पीठ पर लगी और फिर खुद को गोली मार ली. युवती का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

युवती और उसके भाई को घर से उठाया :बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है और कुछ दिन पहले अपने दोस्त की मौत के बाद उसकी बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था. खिमलासा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर रामजी यादव इनायतपुर गांव में युवती के घर पहुंचा और युवती से झगड़ा करने के बाद बंदूक की नोक पर उसको उसके भाई के साथ जबरन गाड़ी पर बिठा कर ले गया. आरोपी युवती और उसके भाई को एक सुनसान खेत पर ले गया और दोनों में जमकर बहस हुई. आरोपी किसी शादी समारोह में युवती द्वारा किसी दूसरे के साथ फोटो खिंचवाने की बात से नाराज था. नाराजगी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की और अपनी जेब में रखा कट्टा निकालकर उसमें कारतूस भरने लगा तो युवती ने भागने की कोशिश की.

एक से नहीं भरा दिल तो विधवा ने बनाए और लोगों से संबंध, बेटे ने पूर्व प्रेमी से मिलकर किया ये हाल

युवती का अस्पताल में इलाज जारी :युवती भागी लेकिन इसी दौरान आरोपी ने उस पर गोली चला दी, जो युवती की पीठ पर लगी. फिर आरोपी ने कट्टे को अपनी कनपटी पर लगाकर गोली चला दी. आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. युवती के भाई ने इसकी सूचना घर पहुंचकर परिजनों को दी और युवती को तत्काल उनके परिजनों ने खुरई अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवती के पिता का दोस्त था. कुछ दिन पहले ही युवती के पिता की मौत हो गई थी और उसके बाद से वह उस पर बुरी नजर रखने लगा था. युवती के पिता की तेरहवीं के दिन भी आरोपी ने उसके घर पहुंचकर जमकर विवाद किया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. युवती की हालत सुधारने के बाद पूरी घटना को लेकर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details