मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी

सागर में अतिक्रमणकारियों की सूची गली-मोहल्लों में चस्पा होते ही कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और छावनी परिषद पर मनमाने तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Jan 14, 2020, 10:30 PM IST

the-administration-became-strict-about-the-encroachment-in-sagar
कांग्रेस ने शुरू किया हंगामा

सागर। छावनी परिषद के भगवान गंज और सदर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाना है. जिसके खिलाफ छावनी परिषद ने 42 अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर ली है. साथ ही अतिक्रमणकारियों की सूची को वार्ड के चौक-चौराहों पर भी चस्पा कर दिया है. जिसके विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष फिरदौस कुरैसी के नेतृत्व में कांग्रेसी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए.

अतिक्रमण को लेकर सख्त हुआ प्रसाशन

अतिक्रमण विरोधी मुहिम का विरोध भी शुरू हो गया है. छावनी परिषद की कार्रवाई को गलत बताते हुए कांग्रेसी धरने पर बैठ गए हैं, सदर बाजार के शास्त्री चौक पर धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि परिषद के अधिकारियों ने मनमाने ढंग से सूची तैयार की है. हालांकि, आरोपों पर छावनी परिषद के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details