सागर। मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ वन्यजीव अभ्यारण्य नौरादेही में बाघों की संख्या बढ़ते ही बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट देखने को मिली है. करीब एक हफ्ते नौरादेही अभ्यारण्य के जंगलों में बाघ N-2 और N-3 के बीच हुए संघर्ष में N-2 बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है. नौरादेही अभ्यारण्य को इसकी जानकारी तब मिली जब अभ्यारण्य की ट्रैकिंग टीम को N-2 घायल अवस्था में देखा. जानकारी मिलते ही पन्ना नेशनल पार्क से डाक्टर नौरादेही पहुंचे और बुधवार से बाघ N-2 का इलाज शुरू किया है, जो कल तक चलेगा. बताया जा रहा है कि N-2 के इलाज के बाद घाव में सुधार दिखाई दे रहा है.
बाघों की संख्या बढ़ने से टेरोटोरियल फाइट:नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बाघों की संख्या बढ़ते ही बाघों में आपसी संघर्ष और टेरोटोरियल फाइट की घटनाएं बढ़ जाती है. ताजा मामला नौरादेही अभ्यारण्य में सामने आया है. जहां करीब एक हफ्ते बाघ N-2 और N-3 में संघर्ष की खबर मिल रही है. अभ्यारण्य प्रबंधन को तीन दिन पहले इसकी जानकारी मिली, जब ट्रैकिंग टीम को N-2 बाघ घायल अवस्था में नजर आया. तत्काल इसकी जानकारी अभ्यारण्य प्रबंधन को दी गयी.
पन्ना नेशनल पार्क से बुलाए गए डाक्टर:नौरादेही अभ्यारण्य के एसडीओ एस आर मलिक ने बताया कि N-2 बाघ के घायल होने की खबर मिलते ही पन्ना नेशनल पार्क से संपर्क साधा गया. पन्ना से डाॅ. संजीव गुप्ता ने पहुंचकर बुधवार से इलाज शुरू किया है. गुरूवार को भी N-2 बाघ का ट्रेंकुलाइजर गन के जरिए इलाज किया गया है. इलाज के दौरान पता चला है कि N-2 बाघ के घाव तेजी से भर रहे हैं. कल भी इलाज किया जाएगा, फिर पन्ना नेशनल पार्क की टीम वापिस चली जाएगी.