मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nauradehi Wildlife Sanctuary: बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट, घायल टाइगर N-2 का उपचार जारी

एमपी में बौघों का कुनबा देश में सबसे से ज्यादा है. बढ़ते बाघों की संख्या के बीच बाघों की मौत की खबरें भी आती रहती हैं. वहीं अपने क्षेत्रों को लेकर बाघों के बीच लड़ाई भी देखी जाती है. नौरादेही में 2 बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट हुई है जिसमें एक बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है.

territorial fight of tigers
बाघों की टेरोटोरियल फाइट

By

Published : Jun 15, 2023, 5:56 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ वन्यजीव अभ्यारण्य नौरादेही में बाघों की संख्या बढ़ते ही बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट देखने को मिली है. करीब एक हफ्ते नौरादेही अभ्यारण्य के जंगलों में बाघ N-2 और N-3 के बीच हुए संघर्ष में N-2 बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है. नौरादेही अभ्यारण्य को इसकी जानकारी तब मिली जब अभ्यारण्य की ट्रैकिंग टीम को N-2 घायल अवस्था में देखा. जानकारी मिलते ही पन्ना नेशनल पार्क से डाक्टर नौरादेही पहुंचे और बुधवार से बाघ N-2 का इलाज शुरू किया है, जो कल तक चलेगा. बताया जा रहा है कि N-2 के इलाज के बाद घाव में सुधार दिखाई दे रहा है.

बाघों की संख्या बढ़ने से टेरोटोरियल फाइट:नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बाघों की संख्या बढ़ते ही बाघों में आपसी संघर्ष और टेरोटोरियल फाइट की घटनाएं बढ़ जाती है. ताजा मामला नौरादेही अभ्यारण्य में सामने आया है. जहां करीब एक हफ्ते बाघ N-2 और N-3 में संघर्ष की खबर मिल रही है. अभ्यारण्य प्रबंधन को तीन दिन पहले इसकी जानकारी मिली, जब ट्रैकिंग टीम को N-2 बाघ घायल अवस्था में नजर आया. तत्काल इसकी जानकारी अभ्यारण्य प्रबंधन को दी गयी.

बाघों की टेरोटोरियल फाइट

पन्ना नेशनल पार्क से बुलाए गए डाक्टर:नौरादेही अभ्यारण्य के एसडीओ एस आर मलिक ने बताया कि N-2 बाघ के घायल होने की खबर मिलते ही पन्ना नेशनल पार्क से संपर्क साधा गया. पन्ना से डाॅ. संजीव गुप्ता ने पहुंचकर बुधवार से इलाज शुरू किया है. गुरूवार को भी N-2 बाघ का ट्रेंकुलाइजर गन के जरिए इलाज किया गया है. इलाज के दौरान पता चला है कि N-2 बाघ के घाव तेजी से भर रहे हैं. कल भी इलाज किया जाएगा, फिर पन्ना नेशनल पार्क की टीम वापिस चली जाएगी.

Also Read

क्या कहना है अभ्यारण्य प्रबंधन का:एसडीओ एस आर मलिक बताते हैं कि बाघों की संख्या बढ़ने पर टेरिटोरियल फाइट आम बात है. कभी थोड़ा बहुत और कभी ज्यादा संघर्ष बाघों में हो जाता है. घाव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले बाघों के बीच फाइट हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एन-3 से संघर्ष के दौरान एन-2 बाघ घायल हुआ है क्योंकि टेरिटोरियल फाइट बाघों के बीच में ही देखने मिलती है और एन-2 और एन-3 लगभग एक ही उम्र के हैं.

केंद्र सरकार के पास लंबित है टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव:नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य प्रदेश का सबसे बडा अभ्यारण्य है. ये अभ्यारण्य सागर, दमोह और नरसिंह जिलों में फैला है. इसका क्षेत्रफल 1197 वर्ग किमी है. 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण योजना के तहत अभ्यारण्य में बाघों को बसाया गया. जिसके सुखद परिणाम मिले हैं. अभ्यारण्य में पांच सालों में बाघों की संख्या 16 पहुंच गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details