सागर।जिले की राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में सागौन तस्करी को नाकाम कर मालवाहक और बाइक जब्त करने का मामला सामने आया है. इस दौरान सागौन भरकर तस्करी की कोशिश कर रहे तस्कर भागने में कामयाब रहे हैं. फिलहान वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग को मिली सफलता
दरअसल राहतगढ़ वन परीक्षेत्र की शिकारपुर बीच के क्रमांक 611 में वन विभाग की रात्रि गश्त के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है. वन विभाग की टीम जब गश्त कर रही थी, तब एक वाहन में साबुन भरते हुए तस्करों पर नजर पड़ी, तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए 25 साबुन के लट्ठे बरामद किए.