सागर।जिले के बीना में बालिका छात्रावास की 29 छात्राओं ने महिला शिक्षक पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद छात्राओं का मेडिकल पुलिस की मौजूदगी मे सिविल हॉस्पिटल मे कराया गया.
शिक्षिका पर छात्राओं ने लगाए पिटाई के आरोप, छात्राओं का हुआ मेडिकल
सागर के बीना में छात्राओं ने शिक्षिका पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
मिडिल स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि होमवर्क नहीं कर पाने के चलते सोमवार को शिक्षिका ने मारपीट की है. कुछ छात्राओं को बुखार आ गया तो वहीं कुछ के हाथों में सूजन आ गई. जिसके बाद छात्राओ ने हॉस्टल वॉर्डन को बताया की होमवर्क ना करने पर उनके साथ मारपीट की गई है. हॉस्टल वार्डन ने इसकी सुचना पुलिस को दी. इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस की मौजुदगी में छात्राओं का सिविल हॉस्पिटल मे इलाज कराया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज किए है, अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.