सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के 9 वें स्थापना दिवस का सागर में आयोजन हुआ. इस आयोजन में पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया सहित अन्य कई अतिथि मौजूद रहे. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.नवाचार के रूप में स्थापना दिवस पर रेडियो की लॉन्चिंग हुई.
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के नौवें स्थापना दिवस का हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री कुसमरिया ने की शिरकत - स्वामी विवेकानंद रेडियो
सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया. जिसमें नवाचार के रूप में स्वामी विवेकानंद रेडियो का शुभारंभ किया.
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की स्थापना सन 2011 में की गई थी. स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय ने अपने सफलतम 9 वर्ष पूरे करने के उपरांत 9वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने नवाचार के रूप में स्वामी विवेकानंद रेडियो का शुभारंभ किया.
विश्वविद्यालय अपने प्रथा अनुसार हर वर्ष विश्वविद्यालय में कुछ नवाचार करता है. जिसके तहत ही इस रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान डॉ अनिल तिवारी ने कहा की स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय विवेकानंद जी के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुरूप स्थापित किया गया था जो निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है आने वाले सालों में भी वे विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रों को शिक्षक और संस्कारवान बनाने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे.