सागर। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों की मौतों का मामला पुरजोर तरीके से उठाया था. जिसके बाद कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कि सागर में लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid oxygen) की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु हो गई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, निजी चिकित्सालय हो और एंबुलेंस में भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु हो गई है. इसके अलावा बीएमसी में स्थापित लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम करने लगा है.
लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई और प्लांट सुचारू रूप से कार्यशील
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया है कि बीएमसी में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु हो गई है. यह पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जा रही है. वहां पर रिजर्व में जो जंबो सिलेंडर रखे जाते हैं, उसकी भी आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है. जिला चिकित्सालय में गैस सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, जो भी सप्लायर हैं, वह पर्याप्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.
CT scan Over charge: कोरोना काल में अस्पताल की 'लूट', सीटी स्कैन के नाम पर अवैध वसूली
निजी चिकित्सालय और एंबुलेंस में भी सप्लाई सुचारु