सागर। प्रदेश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सागर और नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए गए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अचानक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में करीब दो घंटे का वक्त बिताया और खुद हेल्प डेस्क पर बैठकर कोरोना मरीजों के परिजनों की समस्याएं सुनीं. गोपाल भार्गव ने कोविड मरीजों का गंभीरता से इलाज करने और 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिए हैं.
गोपाल भार्गव अचानक पहुंचे बीएमसी
सागर संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंच गए. मंत्री को देख कोरोना मरीजों के परिजनों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई. मरीजों के परिजनों की समस्याएं गोपाल भार्गव ने हेल्प डेस्क पर बैठकर सुनीं. मरीजों ने टेस्ट रिपोर्ट में देरी और कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायत मंत्री को दर्ज कराई.